क्या आप भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए परेशान है। सरकार ने नई वेबसाईट की शुरुआत करके Ayushman Card Download करने का विकल्प दिया है। अब आप भी घर पर अपने मोबाईल या लैपटॉप से Ayushman Card Download कर सकेंगे। नीचे हमने आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं,
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, आयुष्मान कार्ड लिस्ट, Ayushman card login, Ayushman Card Apply के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Ayushman Card क्या है?
Ayushman Card भारत सरकार की कल्याणकारी योजना है। जिसके तहत योजना में रजिस्टर लाभार्थी को हर साल 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त दिया जाएगा। योजना का लाभ भारत के सभी गरीब परिवार के लोग ले सकते है। इसके अलावा आपकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी को Abha Health Card सेव करता है।
Name of the Scheme | PM Jan Arogya Yojana |
Card Name | Ayushman Card |
Benefit | Free treatment worth ₹5 lakh |
Beneficiary | Resident of India |
Name of Article | Ayushman Card Download |
Official Website | https://beneficiary.nha.gov.in/ |
महत्वपूर्ण लिंक
Ayushman Card Download | Ayushman Card Hospital List |
Ayushman Card List, Status चेक | Eligibility जाने |
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? How to Apply Ayushman Card ?
Ayushman भारत योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है की आपके पास Ayushman Card हो, जिसके बिना आप योजना का लाभ नहीं ले सकते है। Ayushman Card बनाने के लिए जरूरी है की आपका नाम Ayushman card beneficiary लिस्ट में हो। इसके बाद आप आसानी से नीचे दिए तरीके से आयुष्मान कार्ड बना सकते है।
Steps 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है।
Steps 2: राइट साइड में Login as के विकल्प में beneficiary का चयन करे।
Steps 3: मोबाईल नंबर को भरे ओर वेरफाइ पर क्लिक करे।
Steps 4: मोबाईल पर आए ओटीपी को दर्ज करे ओर सही से Captcha कोड को भरे।
Steps 5: नए पेज में राज्य, जिला, आधार का चयन करे।
Steps 6: आधार नंबर को दर्ज करे ओर Captcha कोड को भरे।
Steps 7: इसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
Steps 8: नए पेज में अपने नाम के आगे डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करे।
Steps 9: अब आधार नंबर को वेरफाइ करे ओर “Beneficiary’s Aadhaar OTP” ओर “Beneficiary’s Mobile OTP” को दर्ज करे।
Steps 10: नए पेज में “Download Card” के आधार पर अपने फोटो पर क्लिक करे। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Ayushman Card को डाउनलोड करे।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए जरूरी है की आपके पास Ayushman Card हो, जिसको डाउनलोड करने के लिए आपका नाम लिस्ट में होना अनिवार्य है। इसके बाद आप आसानी से अपना Ayushman Card Download के पाएंगे। आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है।
- राइट साइड में Login asके विकल्प में beneficiary का चयन करे।
- मोबाईल नंबर को भरे ओर वेरफाइ पर क्लिक करे।
- मोबाईल पर आए ओटीपी को दर्ज करे ओर सही से Captcha कोड को भरे।
- नए पेज में राज्य, जिला, आधार का चयन करे।
- आधार नंबर को दर्ज करे ओर Captcha कोड को भरे।
- इसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो नए पेज में आपका नाम दिखाई देगा।
- अगर आपका नाम लिस्ट में नही है तो आप नजदीकी एमित्र सेंटर पर जाकर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते है।
Ayushman Card Download कैसे करे?
आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए जरूरी है की आपका नाम beneficiary लिस्ट में हो। इसके बाद आप आसानी से नीचे दिए तरीके से घर पर Ayushman Card Download कर सकेंगे। जिसकी प्रोसेस नीचे दी गई है।
चरण 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है।
चरण 2: राइट साइड में Login as के विकल्प में beneficiary का चयन करे।
चरण 3: मोबाईल नंबर को भरे ओर वेरफाइ पर क्लिक करे।
चरण 4: मोबाईल पर आए ओटीपी को दर्ज करे ओर सही से Captcha कोड को भरे।
चरण 5: नए पेज में राज्य, जिला, आधार का चयन करे।
चरण 6: आधार नंबर को दर्ज करे ओर Captcha कोड को भरे।
चरण 7: इसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
चरण 8: नए पेज में अपने नाम के आगे डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करे।
चरण 9: अब आधार नंबर को वेरफाइ करे ओर “Beneficiary’s Aadhaar OTP” ओर “Beneficiary’s Mobile OTP” को दर्ज करे।
चरण 10: नए पेज में “Download Card” के आधार पर अपने फोटो पर क्लिक करे। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Ayushman Card को डाउनलोड करे।
Ayushman Card Download FAQ
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा। जिसकी प्रोसेस आपको ऊपर लेख में दी गई है।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
ऊपर दिए तरीके से आप आसानी से आयुष्मान कार्ड लिस्ट देख सकते है।